झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्षेत्र भ्रमण पर निकले सरयू राय, कहा- लोगों की सहूलियत के लिए जारी करेंगे टोल फ्री नंबर

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने रविवार को साकची स्थित गुरुनानक नगर पहुंचे. वे चुनाव जीतने के बाद पहली बार गुरुनानक नगर पहुंचे थे. जहां सिख समाज के लोगों ने अपने विधायक को आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ अभिनंदन किया.

Saryu Rai will release toll free numbers for public convenience in jamshedpur
सरयू राय

By

Published : Jan 19, 2020, 11:26 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय रविवार को पहली बार गुरु नानक नगर पहुंचे. जहां सिख समाज की ओर से ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी के साथ सरयू राय का स्वागत किया गया.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के साकची स्थित गुरुनानक नगर में चुनाव जीतने के बाद पहली बार क्षेत्र के विधायक सरयू राय पहुंचे. गुरुनानक नगर पहुंचते ही निर्दलीय विधायक सरयू राय का आतिशबाजी और ढोल नगाड़ा के साथ अभिनंदन किया गया. गुरुनानक नगर में आयोजित विधायक अभिनंदन समारोह में सिख समाज और स्थानीय लोगों ने सरयू राय का फूल-माला पहनाकर अभिनंदन किया और अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सरयू राय क्षेत्र का विकास करेंगे.

इसे भी पढ़ें- 5 बार दिल्ली जा चुके हैं मुख्यमंत्री, कांग्रेस मलाईदार विभागों के लिए कर रही है ब्लैकमेलिंग: बीजेपी

जनता की सहूलियत के लिए टोल फ्री नंबर जारी करेंगे सरयू

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने गुरुनानक नगर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में जनता की जीत हुई है. ऐसे में क्षेत्र की विकास के लिए जनता को उनका साथ देना होगा. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र को समझने के लिए वह मोटरसाइकिल से भ्रमण करेंगे. सरयू राय ने कहा कि कोई भी दिक्कत और शिकायत होने पर जनता उन्हें सूचित करें. क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए जल्द ही एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा. जिससे जनता को अपनी समस्याओं को बताने में सहूलियत होगी. वहीं, क्षेत्र के विकास के लिए विधायक सरयू राय ने जनता को विकास के कामों में सहयोग करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details