जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में सबकी नजरों में चर्चा में बने रहने वाले जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि जल्द ही वो एक संगठन बनाएंगे. जिसमें किसी भी दल के लोग, एनजीओ सदस्य और बुद्धिजीवी शामिल हो सकते हैं. हेमंत सरकार को राय देने पर कहा कि राय मांगने से दी जाती है बिना मांगे नहीं.
भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर रघुवर दास को हराने के बाद सरयू राय अब नया संगठन बनाने की तैयारी में है. मीडिया से बातचीत के दौरान सरयू राय ने बताया कि एक अलग संगठन फ्रंट या मोर्चा के नाम बनाया जाएगा. जिसमें किसी भी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन और बुद्धिजीवी शामिल रह सकते हैं, जल्द ही नाम की घोषणा कर दी जाएगी.