झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राय मांगने पर दी जाती है, बिन मांगे नहींः सरयू राय - सरयू ऑन हेमंत सोरेन

जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय ने कहा है कि जब हेमंत सलाह मांगेंगे तो देंगे. इसके साथ ही हेमंत कैबिनेट के पत्थलगड़ी मामले में नामजद लोगों के केस वापस लेने के फैसले पर कहा कि मुकदमा वापस लेना गलत निर्णय है.

Saryu Rai will form organization soon
सरयू राय

By

Published : Dec 31, 2019, 8:17 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में सबकी नजरों में चर्चा में बने रहने वाले जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि जल्द ही वो एक संगठन बनाएंगे. जिसमें किसी भी दल के लोग, एनजीओ सदस्य और बुद्धिजीवी शामिल हो सकते हैं. हेमंत सरकार को राय देने पर कहा कि राय मांगने से दी जाती है बिना मांगे नहीं.

सरयू राय

भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर रघुवर दास को हराने के बाद सरयू राय अब नया संगठन बनाने की तैयारी में है. मीडिया से बातचीत के दौरान सरयू राय ने बताया कि एक अलग संगठन फ्रंट या मोर्चा के नाम बनाया जाएगा. जिसमें किसी भी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन और बुद्धिजीवी शामिल रह सकते हैं, जल्द ही नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

वहीं, हेमंत सरकार को सलाह देने की बात पर कहा है कि राय मांगने से दी जाती है बिना मांगे नहीं, मैने उन्हें नैतिक समर्थन दिया है. उन्होंने कहा है कि हेमंत जी बढ़िया से शासन करें, ईश्वर की कृपा बनी रहे ताकि उनकी मदद करने में हमे भी प्रसन्नता हो सके.

ये भी पढ़ें-नए साल के स्वागत के लिए तैयार है पलामू का पिकनिक स्पॉट, जाने कौन-कौन हैं खास पर्यटन स्थल

सरयू राय ने पत्थलगड़ी मामले में हेमंत के फैसले पर कहा है कि जिसका वो समर्थन नहीं करते थे. उसका उन्होंने निर्णय लिया है, किसी पर संगीन अपराध के मुकदमे होंगे तो उसे वापस नहीं लिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details