जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधा है. सरयू राय ने मुख्यमंत्री पर अपने विधानसभा में किए गए बाइक रैली पर सवाल खड़ा किए. वहीं, सरयू राय ने जमशेदपुर परिसदन में सामान्य पर्यवेक्षक पार्थ सारथी सेन शर्मा से मुलाकात कर इसकी शिकायत की. इस संबंध में उन्होंने कहा कि विगत 10 दिनों से हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस अधिकारी किसी न किसी बहाने परेशान कर रहे है.
सरयू राय ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने एसएसपी और सिटी एसपी को भी कहा है, लेकिन फिर भी इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में बाइक रैली निकाली, इसके लिए उन्होंने किससे परमिशन लिया था.