जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. इसको लेकर गुरुवार को बिरसा नगर में अपने पहले प्रधान चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया.
वीडियो में देखें पूरी खबर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलते ही चुनावी जंग में रोचकता आ गई है. इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय को चुनाव चिन्ह के रूप में गैस सिलिंडर छाप मिलते ही कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इस दौरान सरयू राय ने कहा कि प्रधान कार्यालय के अलावा इस क्षेत्र में और भी चुनावी कार्यालय खोले जाएंगे. सरयू राय ने अपने चुनाव चिन्ह के बारे में कहा कि, यह संयोग है कि जिस विभाग का मैं मंत्री रहा, मुझे उसी विभाग का 'गैस सिलिंडर' चुनाव चिन्ह के रूप में मिला.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से लगातार 5 बार विधायक रह चुके मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी रघुवर दास का सामना उनके ही कैबिनेट के मंत्री सरयू राय से हो रहा है. हालांकि सरयू राय इससे पहले जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक रहते आए हैं. इस बार बीजेपी से टिकट कटने के बाद सरयू राय अपनी ही पार्टी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र में अपने पहला चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया है, जो जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट का प्रधान चुनावी कार्यालय होगा. चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भारी संख्या में सरयू राय के समर्थक वहां मौजूद रहे. कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद वे क्षेत्र में भ्रमण कर स्थानीय लोगों से भी मिले और चुनाव कार्यालय के पास के मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.
ये भी पढ़ें- चाईबासाः चुनाव से नाम वापस लेने की प्रक्रिया समाप्त, प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान जमशेदपुर पूर्वी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने बताया कि यह इस चुनाव के लिए प्रधान चुनावी कार्यालय होगा. वहीं, इस क्षेत्र में और भी कई चुनावी कार्यालय खोले जाएंगे. प्रधान चुनाव कार्यालय नहीं होने से जमशेदपुर पूर्वी की जनता उनसे मिलने बिष्टुपुर स्थित आवास जाती थी, जो कि लोगों के लिए काफी दूर हुआ करता था. इसके आलावा सरयू राय ने अपनी सुविधा के लिए जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र स्थित बारीडीह में एक घर को किराया पर लिया है, जिससे उन्हें भी इस क्षेत्र की जनता से मिलने में काफी आसानी होगी. वहीं सरयू राय ने अपने पिछले 5 सालों के कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि खाद्य-आपूर्ति विभाग में मंत्री रहते हुए 38 लाख परिवारों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलिंडर बांटे हैं और इस चुनाव में उन्हें चुनाव चिन्ह के रूप में गैंस सिलिंडर ही मिला है. यह उनके लिए सौभाग्य की बात है.