जमशेदपुरःजमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड़ रहे सरयू राय ने प्रचार के अंतिम दिन संवाददाता सम्मेलन कर रघुवर सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने एक दिन में एक लाख रोजगार देने की बात कही थी, वो बिल्कुल निराधार और गलत है. इस सबंध में रघुवर दास ने कहा था कि लिम्का बुक ने रिकॉर्ड दर्ज किया है, वो बिल्कुल गलत है.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष इरफान अहमद अंसारी पहुंचे रांची, BJP के लिए करेंगे प्रचार-प्रसार
सरयू राय ने कहा कि मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए चुनाव के बाद लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड को पत्र लिखा जाएगा. उन्होंने लिम्का बुक की सत्यता पर सवाल करते हुए कहा कि लिम्का बुक को भी इसका जवाब देना होगा. करीब 26 हजार युवाओं की लिस्ट मीडिया के सामने रखते हुए सरयू ने दावा किया कि इसमें से किसी के पास भी आज नौकरी नहीं है.
सरयू राय ने कहा कि कई कंपनी बंद हो चुकी है, लेकिन इस मामले में भी मुख्यमंत्री रघुवर दास का कोई बयान अभी तक नहीं आया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के और भी कई मामले हैं, लेकिन सभी मामले बारी-बारी से चुनाव के बाद सामने लाए जाएंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे जनता के लिए लड़ रहे हैं और जनता के डर को खत्म करना चाहते हैं.