जमशेदपुरः टाटा स्टील कंपनी की सौ साल पुरानी टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव खत्म हुआ. यूनियन के अध्यक्ष पद पर संजीव चौधरी ने जीत दर्ज किया है. जीत दर्ज करने वाले नई टीम का स्वागत टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर में ढोल नगाड़े के साथ किया गया. नए अध्यक्ष बनने के बाद संजीव चौधरी ने बताया है कि जिस पद पर सुभाष चंद्र बोस, प्रोफेसर अब्दुल बारी जैसे लोग रहे हैं, उस पद की गरिमा बनाये रखना एक बड़ी जिम्मेदारी है. प्रबंधन मजदूर और यूनियन के बीच सामंजस्य बनाकर काम करना है.
टाटा वर्कर्स यूनियन के 12वें अध्यक्ष बने संजीव चौधरी, प्रबंधन और मजदूर में बनाएंगे सामंजस्य - टाटा वर्कर्स यूनियन के 12वें अध्यक्ष बने संजीव चौधरी
जमशेदपुर के टाटा स्टील कंपनी की सौ साल पुरानी टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव संपन्न हुआ. यूनियन के अध्यक्ष पद पर संजीव चौधरी ने जीत दर्ज की. नई टीम का स्वागत टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर में ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें- आम बजट पर टाटा स्टील के एमडी की प्रतिक्रिया, कही ये बातें
टाटा वर्कर्स यूनियन के नए अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया है कि जिस पद पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस, प्रोफेसर अब्दुल बारी जैसी शख्शियत रहे हैं, उस पद की गरिमा बनाये रखना एक बड़ी चुनौती है. मजदूर और यूनियन के सभी सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगे. पुरानी कमिटी के अधूरे काम को पूरा किया जाएगा. रोजगार की दिशा में प्रबंधन के साथ वार्ता कर नए लोगों को रोजगार मुहैया कराना प्राथमिकता रहेगी. समय समय पर कर्मचारियों के मुद्दे पर प्रबंधन से वार्ता कर समस्या का समाधान करेंगे.