जमशेदपुर:टाटानगर स्टेशन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले तीन शातिर चोर को टाटानगर आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) की टीम ने गिरफ्तार किया है (RPF Arrested Thieves at Tatanagar Station). टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोरों के पास से लाखों के चोरी का सामान बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए तक है.
यह भी पढ़ें:जमशेदपुरः पार्किंग में चोरी का विरोध करना पड़ा महंगा, सिक्युरिटी गार्ड पर चाकू से हमला
2 लाख 50 हजार रुपए का सामान बरामद: जमशेदपुर टाटानगर आरपीएफ (Jamshedpur Tatanagar RPF) की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने रेल यात्रियों का सामान चोरी करने वाले 3 शातिर चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने तीनों शातिर चोर के पास से चोरी की दो मोबाइल, दो लैपटॉप के अलावा अन्य सामान बरामद किये हैं. उन्होंने बताया कि बरामद किये गए सामानों की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए है. उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर 2022 को स्टील एक्सप्रेस से एक यात्री का बैग चोरी हो गया था. इसके अलावा 10 अक्टूबर 2022 को भी स्टेशन परिसर से एक यात्री की बैग चोरी हुई थी.
सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान हुई:दोनों घटना के बाद दर्ज शिकायत पर आरपीएफ की टीम ने स्टेशन प्लेटफार्म और परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच के दौरान एक की पहचान की गई, जिसका नाम पिंटू प्रसाद सोनी है. इसके बाद ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत छापेमारी की गई और पिंटू को जुगसलाई क्षेत्र के दुखू मार्केट से गिरफ्तार किया गया. इधर पिंटू की निशानदेही पर जुगसलाई क्षेत्र से प्रकाश दास और मानगो क्षेत्र से मो. मुस्तकीम को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पिंटू और मुस्तकिम चोरी की घटना को अंजाम देते थे और तीसरा साथी प्रकाश चोरी के समान को बेचने का काम करता था. तीनों चोर हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आए थे. जिन्हें जेल भेजा जा रहा है.
मामले का खुलासा करते हुए टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों में जुगसलाई क्षेत्र का रहने वाला पिंटू प्रसाद सोनी, बागबेड़ा क्षेत्र का रहने वाला प्रकाश दास उर्फ तिग्गी और मनागों ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मो. मुस्तकीम शामिल है.