जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी तक जितने लोगों का सैंपल लिया गया है. उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी तक जिले में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आना जिलेवासियों के लिए राहत देने वाली खबर है.
जमशेदपुरः 80 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त - जमशेदपुर में 80 कोरोना संदिग्धो की रिपोर्ट नेगेटिव
पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. जो शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. बताया जा रहा कि 80 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
वहीं, जिला प्रशासन हर स्तर से लगा हुआ है. जहां भी जिला प्रशासन को संदेहास्पद मामले मिल रहे हैं, वैसे लोगों का सैंपल लेकर जांच की जा रही है. जिले में बुधवार को एमजीएम कॉलेज के वायरोलाॅजी लैब से 80 संदिग्ध मरीजों की रिर्पोट नेगेटिव आई है. वहीं कोरोना के 87 संदिग्ध मिले हैं. यह रिपोर्ट कोल्हान सहित विभिन्न जिलों के शामिल है. जिसमें पूर्वी सिंहभूम के 29 संदिग्ध मरीज शामिल हैं. सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. मालूम हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक 467 संदिग्ध मरीजों का नमूना लिया गया है. जिसमें से 372 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत ने कोरोना के जांच में तेजी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की बातचीत, लॉकडाउन का सख्ती से होगा पालन
वहीं जिले के उपायुक्त ने सभी चेक नाकों पर तैनात पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी को कड़ाई से ड्यूटी करने को कहा है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बाहर से आने वाले कोई भी हैं, उन्हें 15 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रहना होगा और इसके लिए जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर बना कर रखा है और जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जा सकता है.