जमशेदपुरःपरसुडीह थाना क्षेत्र के टाटानगर रेलवे विद्युत लोको शेड में इंजन की चपेट में आने से एक रेल कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार विद्युत लोको शेड में इंजन सेंटिंग के दौरान 48 वर्षीय रेल कर्मचारी निषेध कुमार शेखर इंजन की चपेट में आ गए. घटना शुक्रवार अहले सुबह की बतायी जा रही है.
Jamshedpur News: टाटानगर रेलवे इलेक्ट्रिक लोको शेड में हादसा, इंजन की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत - टाटानागर रेल के एआरएम
टाटानगर रेलवे विद्युत लोको शेड में रेल कर्मचारी की हादसे में मौत हो गई है. सेटिंग के दौरान इंजन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत हुई है. जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं.
Published : Sep 8, 2023, 12:55 PM IST
शुक्रवार की अहले सुबह हुई घटनाः रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेल कर्मचारी निषेध कुमार शेखर परसुडीह क्षेत्र के किताडीह के रहने वाले थे. सात सितंबर को वह रात्रि ड्यूटी पर थे और आठ सितंबर की अहले सुबह यह घटना हुई. इधर, शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना परसुडीह थाना को दी गई. सूचना मिलते ही परसुडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है.
रेलवे ने शुरू की मामले की जांचःपुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. वहीं रेलवे की ओर से हादसे की जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल को दी गई है. जबकि टाटानागर रेल के एआरएम और अन्य अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में रेल कर्मचारी यूनियन के शशि मिश्रा ने बताया कि शेखर 97 बैच के रेलवे कर्मचारी थे. वे रात्रि 10:00 से 06:00 बजे की शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे थे. सुबह इंजन सेंटिंग के दौरान उनकी मौत हुई है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ पूरा रेल परिवार खड़ा है.