झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटानगर रेल एसपी कार्यालय का रेल डीजी ने किया निरीक्षण, कहा- यात्रियों की सुरक्षा में ना बरतें लापरवाही - Jharkhand Latest News in Hindi

रेल डीजी अनिल पालटा जमशेदपुर के टाटानगर रेल एसपी कार्यालय पहुंचे और सभी विभाग का निरीक्षण किया. डीजी ने रेल पुलिस कर्मियों को पुराने मामलों का जल्द निष्पादन करने, यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ काम करने, समेत कई निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने अच्छे काम के लिए कुछ जवानों को पुरस्कृत भी किया.

Rail DG Anil Palta
Rail DG Anil Palta

By

Published : Apr 5, 2022, 1:39 PM IST

जमशेदपुर:रेल डीजी अनिल पालटा टाटानगर रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. सभी विभाग के कार्यालय का निरीक्षण कर रेल डीजी अनिल पालटा ने रेल पुलिस कर्मियों को जल्द से जल्द पुराने मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है. साथ ही रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी पूर्वक ड्यूटी करने को कहा.

इसे भी पढ़ें:Indian Railway: रांची रेल मंडल के पांच रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगी प्लेटफॉर्म की ऊंचाई, 22 करोड़ रुपए होंगे खर्च

रेल डीजी ने टाटानगर रेल थाना के निरीक्षण के दौरान रेल पुलिसकर्मियों से कई जानकारी ली. डीजी ने अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा के साथ रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा और पुराने मामले का अविलंब निपटारा करने का निर्देश दिया है. रेल डीजी ने साफ शब्दों में अधिकारियों को कहा कि ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा पहली जिम्मेदारी है. सभी रेलपुलिस कर्मी इस जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करें.

रेल डीजी अनिल पालटा


रेल डीजी अनिल पालटा ने बताया कि रेल थाना में जितने भी पुराने मामले हैं, उनका निष्पादन कर उनसे जुड़े अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. ट्रेन में नशा खुरानी गिरोह को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी हो इसके अलावा मोबाइल, पर्स की छिनतई करने वाले सक्रिय अपराधियों पर कड़ी नजर बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया. वहीं, डीजी ने कई जवानों की हौसला अफजाई करते हुए अच्छे काम करने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया है. रेल डीजी के अधिकारियों के साथ इस बैठक में टाटानगर रेल एसपी ऋषभ झा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details