झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर सेंट्रल जेल में छापेमारी, वार्ड से लेकर गोदाम तक ली गई तलाशी, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान

जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई. इसका नेतृत्व उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री कर रहे थे. घंटों चली छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है.

Raid in Ghaghidih Central Jail Jamshedpur
Raid in Ghaghidih Central Jail Jamshedpur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2023, 3:16 PM IST

जमशेदपुर सेंट्रल जेल में छापेमारी

जमशेदपुरः घाघीडीह सेंट्रल जेल मे पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त के नेतृत्व मे छापेमारी की गई. घंटों चले छापेमारी के बाद जिला उपायुक्त ने बताया कि जेल के सभी वार्ड से लेकर गोदाम तक जांच की गई है. सूचना तंत्र को और मजबूत किया गया है.

जमशेदपुर के घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल में पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के नेतृत्व में गहन छापेमारी की गई है. इस दौरान एसडीओ पीयूष कुमार के अलावा अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जिला उपायुक्त के सेंट्रल जेल पहुंचने से जेल में हड़कंप मच गया. उपयुक्त के नेतृत्व में जेल के सभी 12 वार्ड के अलावा टॉयलेट बाथरूम और गोदाम में भी गहन छापेमारी की गई.

गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में की गई छापेमारी मे कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए जा चुके हैं. आपको बता दें कि सेंट्रल जेल के अंदर कई घटना भी घट चुकी है. जिसमें हत्या की घटना भी शामिल है. सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान जेल कर्मियों को बाहर जाने या किसी के अंदर आने पर रोक लगाई गई थी.

उपायुक्त ने जेल के वार्ड में बंदियों से पूछताछ की है. छापेमारी के दौरान जेल प्रशासन से भी वर्तमान सुविधाओं और समस्या पर चर्चा की गई है. पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने बताया कि सेंट्रल जेल में औचक निरीक्षण किया गया है. सभी वार्ड के अलावा अन्य जगहों की जांच की गई है. जेल में बंदियों को मिलने वाली सुविधा के साथ-साथ खान पान की व्यवस्था की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान किसी भी तरह का प्रतिबंधित सामान नहीं मिला है. उपायुक्त ने बताया कि सूचना तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है, किसी भी तरह की कोई सूचना मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details