झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: घाघीडीह सेंट्रल जेल में हुई छापेमारी, आपत्तिजनक चीजें बरामद

जमशेदपुर में एसडीओ और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में घाघरी स्थित घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापामारी की गई. जहां प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं छापामारी में कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई.

By

Published : Oct 21, 2020, 12:07 PM IST

ghaghidih central jail jamshedpur
घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी

जमशेदपुर: घाघरी स्थित घाघीडीह सेंट्रल जेल में जिला प्रशासन की तरफ से छापेमारी की गई. एसडीओ और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में हुई इस छापामारी में जिले के कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान कई आपत्तिजनक चीजों को बरामद किया गया है.

जेल के अंदर सभी सेल में छापेमारी
करीब 2 घंटे तक हुई छापेमारी में जेल के अंदर सभी सेल की तलाशी ली गई. इस दौरान कई कैदियों से पूछताछ भी की गई है. दुर्गा पूजा को देखते हुए राज्य भर के सभी जेल में छापेमारी की जा रही है. जिसके तहत जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिला अपराध पर भाजपा आक्रोशित, CM सोरेन का फूंका पुतला

घाघीडीह सेंट्रल जेल
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने बताया है कि जेल आईजी के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में छापेमारी की जा रही है. उसी कड़ी में जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई है. उन्होंने बताया है कि छापेमारी के दौरान कई कैदियों से पूछताछ भी की गई है. जबकि छापेमारी में एक छोटा चाकू, खैनी और पेन ड्राइव बरामद किया गया है.

एसडीओ और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में छापेमारी
घाघीडीह सेंट्रल जेल में एसडीओ और एडीएम लॉ एंड आर्डर के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. छापेमारी में जेलर, सीसीआर डीएसपी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, मानगो और जमशेदपुर के अंचलाधिकारी, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी, परसुडीह, बागबेड़ा थाना प्रभारी के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details