झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: पूर्व सीएम रघुवर दास ने लोगों को गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां - मुख्यमंत्री रघुवर दास

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में बीजेपी ने महाजनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार के नौ सालों की उपलब्धि और विकास की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. जन संपर्क के दौरान काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.

BJP maha jansampark abhiyan
BJP maha jansampark abhiyan

By

Published : Jul 1, 2023, 1:05 PM IST

जमशेदपुर:लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय बचा है. मगर, बीजेपी ने अपनी रणनीति पर काम करना अभी से ही शुरू कर दिया है. इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी की जमशेदपुर महानगर ईकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर सीतारामडेरा और टेल्को मंडल में महाजनसंपर्क अभियान चलाया. जमशेदपुर(पूर्वी) विधानसभा क्षेत्र के सीतारामडेरा मंडल और टेल्को मंडल में चलाए गए विशेष जनसंपर्क अभियान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और बूथ के अध्यक्ष के साथ कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:मिशन 2024 को लेकर बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान कितना रहा सफल, पढ़िए ये रिपोर्ट

गरीबों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा गया-रघुवर दास:इस दौरान रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नौ वर्षों में गरीब और जरूरतमंदों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा है. सरकार के नौ वर्षों के दौरान 74 हवाई अड्डे, 15 एम्स, 7 आईआईटी और 3.5 करोड़ पक्के मकान, 9 करोड़ उज्ज्वला योजना के अलावा 11.72 करोड़ शौचालय का निर्माण और विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत योजना लागू की गयी. इसके साथ ही, वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में 80 करोड़ जनता को मुफ्त अनाज दिया गया, जबकि करोड़ लोगों को देश भर में कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज दी गई.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश की जनता ने जिस विश्वास और आशा से पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाई थी, बीते नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने कामकाज से उस भरोसे को सही साबित किया है. उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में केंद्र सरकार ने सभी योजनाओं की समय सीमा तय की है. साथ ही ये सुनिश्चित किया किया है कि हर योजना का 100 प्रतिशत लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके.

कार्यकर्ताओं के संग क्षेत्र के लोगों से मुलाकात: इस दौरान इलाके के क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर केंद्र की मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं के संग स्थानीय निवासियों और दुकानदारों से मुलाकात कर केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल की जनहितैषी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने वर्तमान राज्य सरकार की वादाखिलाफी, ध्वस्त कानून व्यवस्था और व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी आमजनों को जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details