जानकारी देते सांसद विद्युत वरण महतो जमशेदपुर:जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार की शाम रामनवमी को लेकर डीजे सहित टेलर जब्त करने की कार्रवाई के बाद अखाड़ा समिति और जिला प्रशासन के बीच उपजे विवाद का निपटारा आखिरकारी शुक्रवार को रात हो गया. इसके बाद शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रामनवमी को लेकर शोभा यात्रा और विसर्जन जुलूस निकाला गया. इसके साथ ही शनिवार को बुलाए गए जमशेदपुर बंद को वापस ले लिया गया है.
ये भी पढे़ं-Jamshedpur News: जमशेदपुर में डीजे पर कार्रवाई का विरोध, अखाड़ा कमिटी ने जमशेदपुर बंद का किया आह्वान
सर्किट हाउस में हुई बैठकः प्रशासन की ओर से डीजे सहित ट्रेलर जब्त करने की कार्रवाई के बाद हुए विवाद को समाप्त करने को लेकर परिसदन में बैठक हुई. जिसमें स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो ने मध्यस्थता कर मामले को शांत कराया. परिसदन में हुई बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो, जिला प्रशासन की तरफ से उपायुक्त, एसएसपी, अखाड़ा समिति की ओर से ठाकुर प्यारा सिंह और धुरंधर सिंह क्लब के संरक्षक अभय सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव सहित कई अखाड़ा कमेटी के प्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से जुलूस निकाला जाएगा. बैठक में जुलूस ट्रेलर के साथ निकालने की इजाजत मिल गई.
गलतफहमी की वजह से हुआ था विवादः इस बैठक के बाद सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जिला प्रशासन और अखाड़ा समिति के बीच गलतफहमी के कारण इस प्रकार का विवाद उत्पन्न हो गया था. उन्होंने कहा कि सारा विवाद सुलझा लिया गया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात भी लोग विसर्जन कर सकते हैं और शनिवार को भी विसर्जन कर सकते हैं, प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा.
समझौते के बाद रात में निकाला गया जुलूसः बैठक में विवाद के निपटारा होने के बाद कई अखाड़ा समितियों की ओर से शोभा यात्रा निकाली गई. बारिश के बावजूद लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा था. देर रात तक विसर्जन जुलूस का दौर चलता रहा. वहीं जो अखाड़ा कमेटियां शुक्रवार को शोभा यात्रा सह विसर्जन जुलूस नहीं निकाल पायी थीं, उनकी ओर से शनिवार को जुलूस निकाला जाएगा.
सहयोग करने के लिए सभी अखाड़ा समितियों का किया धन्यवादःठाकुर प्यारा सिंह और धुरंधर सिंह क्लब के संरक्षक अभय सिंह ने इस सकंट घड़ी में जमशेदपुर के अखाड़ा समिति के द्वारा समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया है.