झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः निजी डॉक्टर भी कोरोना मरीजों का करेंगे उपचार, डीसी ने आईएमए से मांगा सहयोग

जमशेदपुर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर प्रशासन चिंतित है. प्रशासन हरसंभव कदम उठा रहा है. अब डीसी ने इस संबंध में आईएमए से सहयोग देने की अपील करते हुए निजी चिकित्सकों से सेवा देना को कहा है.

निजी डॉक्टर करेंगे उपचार
निजी डॉक्टर करेंगे उपचार

By

Published : Aug 8, 2020, 7:24 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं, इसका सक्रंमण कम से कम हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. अब जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने शहर के निजी डॉक्टरों आपदा की घड़ी में मदद मांगी है बाकायदा इसके लिए आई एमए के अधिकारियों के साथ जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने बैठक की है.

देखें पूरी खबर

बैठक में उन्होंने आईएमए के अध्यक्ष और सचिव को निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे डॉक्टरों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकारी विभाग के डॉक्टर व पैरा मेडिकलकर्मी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं जिससे डॉक्टरों की कमी हो रही है.

ऐसी स्थिति में निजी क्षेत्र के डॉक्टरों की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण अगर कोई क्लीनिक या नर्सिंग होम बंद हुआ है तो उसे भी शुरू कराया जाए. डीसी ने सभी निजी अस्पताल के प्रबंधन से आग्रह किया है कि अगर कोविड-19 के केस आते है तो उसे वापस न भेजकर उसका इलाज किया जाए.

यह भी पढ़ेंः रांची: झारखण्ड आंदोलन के प्रणेता शहीद निर्मल महतो को सीएम ने किया याद, कहा- उनके दिखाए रास्ते पर करना है काम

इस संबंध में आईएमए के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले के उपायुक्त ने उन लोगों के साथ बैठक की है जो निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं. डॉक्टरों की सूची मांगी है और उनसे अपील की है कि इस आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन की मदद करें. ऐसे डॉक्टर कम से कम एक घंटा आइसोलेशन वार्ड जहां कोविड-19 के संक्रमण मरीज हैं, सेवा दें. उन्होने कहा कि उपायुक्त को जल्द सूची उपलब्ध करा दिया जाएगी.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में बढ़ता कोरोना का आंकड़ा, अब तक 16,542 संक्रमित, 154 की मौत

झारखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. राज्य के अधिकांश जिलों में कोरोना अपने पैर पसार चुका है. राज्य में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 16,542 पहुंच गया है. इनमें कुल 7,503 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 154 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details