जमशेदपुर: घाटशिला उप कारागार में एक कैदी ने आत्महत्या की कोशिश की. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही कैदी की मौत हो गई.
घाटशिलाः कैदी ने की आत्महत्या, दुष्कर्म का था आरोपी - आत्महत्या की कोशिश
घाटशिला उप कारागार में बंद एक कैदी ने आत्महत्या की कोशिश की. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. कैदी रामू सबर एक नाबालिग लड़की से रेप का आरोपी था.
कैदी ने की आत्महत्या
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुरः कोरोना सैंपल देने वाले छुपा रहे नाम और पता, ट्रेसिंग में हो रही परेशानी
कैदी रामू सबर एक नाबालिग लड़की से रेप का आरोपी था. वह 1 जनवरी 21 से जेल में बंद था. घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.