झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में BJP को मिली बंपर जीत पर JPP ने उठाए सवाल, कहा-बैलेट पेपर से हो चुनाव - जमशेदपुर न्यूज

झारखंड पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने ईवीएम पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि ईवीएम हैक हुआ है और खूंटी में भारी विरोध के बावजूद भाजपा की जीत ईवीएम पर शक पैदा करता है.

सूर्य सिंह बेसरा ने ईवीएम पर उठाया सवाल

By

Published : May 30, 2019, 12:05 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने भाजपा को मिले भारी बहुमत को लेकर ईवीएम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें शक है कि ईवीएम हैक हुआ है. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग किया है कि अब चुनाव बैलेट पेपर के जरिए होना चाहिए क्योंकि भाजपा से देश को खतरा है.

सूर्य सिंह बेसरा का बयान

झारखंड पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने चुनाव हारने के बाद अब ईवीएम पर सवाल खड़ा किया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश में केंद्र सरकार का विरोध होने के बावजूद बीजेपी को इतना बहुमत मिलने का मतलब है कि ईवीएम हैक हुआ है.

बेसरा ने कहा कि 2014 चुनाव के बाद नोटबंदी, जीएसटी, विदेश से काला धन वापस लाना और बैंक अकाउंट में 15 लाख वाला मुद्दा के अलावा रोजगार देने के वायदे पर विफल होने के बाद भी जनादेश मिलना सवाल खड़ा करता है. खूंटी में भारी विरोध के बावजूद भाजपा की जीत ईवीएम पर शक पैदा करता है.

उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने पर कश्मीर के अलावा 5th शिड्यूल और 6th शिड्यूल भी हटेगा, साथ ही भाजपा आने से सीएनटी, एसपीटी एक्ट खत्म करने का डर बना हुआ है. जमीन पूंजीपतियों को देने का आदेशा बन रहा है, जिससे आदिवासी विस्थापित होंगे. इसलिए ईवीएम पर प्रतिबंध लगे और बैलेट पेपर से चुनाव हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details