झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बादाम पहाड़ रेलवे स्टेशन पहुंचीं, तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

President Draupadi Murmu flagged off three trains.अपने गृह क्षेत्र के बादाम पहाड़ स्टेशन से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रेनों के परिचालन से क्षेत्र का विकास होगा. इस मौके पर राष्ट्रपति ने अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन का विकास और सौंदर्यीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया.

President Draupadi Murmu Visit Of Railway Station
President Draupadi Murmu Flagged Off Three Trains

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2023, 1:02 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 5:30 PM IST

राष्ट्रपति ने तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जमशेदपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र स्थित बादाम पहाड़ स्टेशन से बादाम पहाड़-टाटा मेमू और बादाम पहाड़-राउरकेला साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, ओडिशा मंत्रीमंडल के सुदाम मरांडी और दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम के अलावा अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रायरंगपुर और बदामपहाड़ दौरे पर आएंगी, तीन नई ट्रेनों को दिखाएंगी हरी झंडी

बादाम पहाड़ स्टेशन से तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बादाम पहाड़ स्टेशन से तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. आपको बता दें कि राष्ट्रपति के गृह क्षेत्र ओडिशा के बादाम पहाड़ रायरंगपुर स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. इसी क्रम मे तीन नई ट्रेनों की सौगात क्षेत्रवासियों को दी गई है.

शालीमार ट्रेन से राष्ट्रपति ने रायरंगपुर तक किया सफरःवहीं बादाम पहाड़ स्टेशन से दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद राष्ट्रपति बादाम पहाड़ से शालीमार साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसी ट्रेन में रायरंगपुर तक का सफर किया. इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत बादाम पहाड़ से तीन नई ट्रेनें चलायी गई हैं. इससे क्षेत्र का विकास होगा और इस क्षेत्र की पहचान भी बनेगी. उन्होंने कहा की ओडिशा के एक छोटे से गांव से उनका दिल्ली तक सफर से आदिवासी महिलाओं को सम्मान मिला है. वे आज भी अपनी माटी की खुशबू को नहीं भूली हैं. आज का दिन एक यादगार दिन है.

पीएम ने अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन देने का लिया है संकल्पःवहीं इस मौके पर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि देश कि जनता को विश्व स्तरीय अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन देने का संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है. उनका प्रयास रहा है कि विकास और प्रगति की धारा को बढ़ाने के लिए आवागामन की सुविधाओं को बेहतर किया जाए.

अमृत भारत योजना के तहत छोटे-छोटे स्टेशनों का भी होगा विकासः इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेल भारत को एक कोने से दूसरे कोने को जोड़ने का काम कर रही है. अमृत भारत योजना के तहत छोटे से छोटे स्टेशन का विकास किया जा रहा है. राष्ट्रपति के गृह क्षेत्र स्थित बादाम पहाड़ रायरंगपुर स्टेशन का विकास होगा. ओडिशा में पर्यटन, शिक्षा और मेडिकल के लिए रेल मार्ग सुगम साधन है. इसके लिए काम किया जा रहा है. वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ओडिशा के विकास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर है. यह राज्य निरंतर विकास के मार्ग पर चल रहा है और केंद्र सरकार इस राज्य के विकास के लिए पूरा सहयोग दे रही है.

Last Updated : Nov 21, 2023, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details