जमशेदपुर: 1 जनवरी 2017 को सरायकेला-खरसावां जिले में आयोजित शहीद दिवस के कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अभ्रद व्यवहार किया था. इस मामले में सभी आरोपियों को नई सरकार की तरफ से क्लीन चिट दिए जाने का मामला, अब राजनीतिक रंग ले रहा है. भाजपा ने इसे गलत करार दिया है, तो वहीं इस मामले के आरोपियों में खुशी देखी जा रही है.
आरोपियों में खुशी
डेमका सोय हैं आज काफी खुश हैं, आज से कुछ दिन पहले वो खुलकर घुम नहीं सकता था. क्योंकि डेमका सहित 12 लोगों पर खरसावां थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री पर हमला करने का आरोप लगा था और यह छिप- छिपकर रह रहे थे. काफी दिनों के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था और जेल भेजा था. फिलहाल उस मामले में वह जेल से बेल लेकर बाहर हैं. लेकिन इन्हें जैसे ही पता चला कि हेमंत सरकार ने इस मामले को वापस लेने के फैसला लिया है तो इनमें खुशी देखी जा रही है.