झारखंड

jharkhand

टाटा मोटर्स के खिलाफ प्रदर्शन करने गए मजदूरों को पुलिस ने हटाया, कंपनी पर लगाया मनमानी करने का आरोप

By

Published : Jan 29, 2021, 5:17 PM IST

जमशेदपुर में ऑटोमोबाइल सेक्टर कंपनी टाटा मोटर्स के परिसर में प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने गए मजदूरों को पुलिस ने हटा दिया. मजदूरों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन मजदूरों पर के साथ मनमानी कर रही है.

police stopped workers who went to protest against tata motors in jamshedpur
टाटा मोटर्स के खिलाफ प्रदर्शन करने गए मजदूरों को पुलिस ने हटाया

जमशेदपुरःशहर के टेल्को स्थित टाटा मोटर्स कंपनी के प्रांगण में बैठे मजदूरों को शुक्रवार को प्रदर्शन करने से हटाया गया. मजदूरों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन मजदूरों पर मनमानी कर रही है.



प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल सेक्टर कंपनी टाटा मोटर्स के परिसर में हटाए गए मजदूर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने गए थे. इस दौरान कंपनी प्रबंधन और स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटा दिया. इतना ही नहीं मजदूरों के साथ पुलिस जवानों की नोंक झोंक भी हुई. इस दौरान मजदूरों ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों के साथ मनमानी कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-एम्स में लालू प्रसाद यादव की हालत स्थिर, चिकित्सकों की टीम कर रही निगरानी



श्रम विभाग से न्याय की गुहार
दरअसल अक्टूबर 2017 में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाने पर कर्मचारियों को काम से बर्खास्त कर दिया गया था. जिसके बाद मजदूरों ने श्रम विभाग से न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला. कंपनी प्रबंधन बाई सिक्स कर्मचारियों की बहाली के खिलाफ थी. जिसके कारण सात से अधिक कर्मचारियों को काम में लापरवाही के कारण बर्खास्त कर दिया गया है. शुक्रवार को कर्मचारियों का एक समूह कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने गया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details