जमशेदपुरःशहर के टेल्को स्थित टाटा मोटर्स कंपनी के प्रांगण में बैठे मजदूरों को शुक्रवार को प्रदर्शन करने से हटाया गया. मजदूरों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन मजदूरों पर मनमानी कर रही है.
प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल सेक्टर कंपनी टाटा मोटर्स के परिसर में हटाए गए मजदूर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने गए थे. इस दौरान कंपनी प्रबंधन और स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटा दिया. इतना ही नहीं मजदूरों के साथ पुलिस जवानों की नोंक झोंक भी हुई. इस दौरान मजदूरों ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों के साथ मनमानी कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-एम्स में लालू प्रसाद यादव की हालत स्थिर, चिकित्सकों की टीम कर रही निगरानी
श्रम विभाग से न्याय की गुहार
दरअसल अक्टूबर 2017 में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाने पर कर्मचारियों को काम से बर्खास्त कर दिया गया था. जिसके बाद मजदूरों ने श्रम विभाग से न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला. कंपनी प्रबंधन बाई सिक्स कर्मचारियों की बहाली के खिलाफ थी. जिसके कारण सात से अधिक कर्मचारियों को काम में लापरवाही के कारण बर्खास्त कर दिया गया है. शुक्रवार को कर्मचारियों का एक समूह कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने गया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटा दिया.