जमशेदपुरःपूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सोनारी के निर्मल महतो समाधि स्थल पर सामूहिक उपवास करने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया. हालांकि भाजपा कार्यकर्ता समाधि स्थल तक पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने समाधि स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं को सामूहिक उपवास करने नहीं दिया. इस दौरान कुछ जगहों में भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पुलिस के रोकने के बावजूद नहीं माने भाजपाईःइससे पूर्व भाजपा महानगर के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता कदमा के रंकीणी मंदिर पहुंचे. जहां पूजा-अर्चना के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने निर्मल महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके उपरांत सभी कार्यकर्ता पैदल ही वहां से सोनारी स्थित शहीद निर्मल महतो स्थल की ओर रवाना हो गए. इस बीच जिला पुलिस बल ने सभी कार्यकर्ताओं को समाधि स्थल जाने से रोक दिया गया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भाजपा कार्यकर्ता समाधी स्थल पहुंचने में कामयाब रहे. इस दौरान भाजपाईयों ने हेमंत सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी भी की.
निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कीःसमाधि स्थल पर निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. महानगर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि चार साल से मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की याददाश्त थोड़ी कमजोर हो गई है. अब उनके वादों के अनरूप जनता आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में जोरदार तरीके से विदाई देंगे, ताकि वे राजनीति से संन्यास लेने को पूरी तरह से स्वतंत्र हो सकें.