झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस जुटी सुरक्षा इंतजामों में, बंगाल पुलिस से मिलकर बनाई गई रणनीति

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती सुरक्षा को लेकर एसएसपी कार्यालय के सभागार में आज जमशेदपुर पुलिस और बंगाल पुलिस की बैठक रखी गई.

जमशेदपुर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस जुटी सुरक्षा इंतजामों में

By

Published : Feb 13, 2019, 11:09 PM IST

जमशेदपुरः आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती सुरक्षा को लेकर एसएसपी कार्यालय के सभागार में आज जमशेदपुर पुलिस और बंगाल पुलिस की बैठक रखी गई. बैठक में पश्चिम बंगाल के मयूरभंज और पुरूलिया जिला के पुलिस पदाधिकारी के अलावे सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता डीआईजी ऑपरेशन सुरेश शर्मा ने की.

जमशेदपुर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस जुटी सुरक्षा इंतजामों में

बैठक में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया. साथ ही नक्सली गतिविधियां कम करने के लिए रणनीति बनाई गई. एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस की पश्चिम बंगाल के पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक हुई. पूर्वी सिंहभूम जिले के 140 किलोमीटर सीमावर्ती क्षेत्र में 80 किलोमीटर उड़ीसा और 60 किलोमीटर बंगाल से सटा हुआ है.

चुनाव को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस अपने सीमावर्ती थाना क्षेत्र में 14 चेकपोस्ट बनाएगी. जिसमें 6 चेक पोस्ट बंगाल सीमा से लगा होगा और आठ चेक पोस्ट उड़ीसा सीमा से सटा होगा. साथ ही बॉर्डर के चेक नाका की भी चेकिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें-सोरेन परिवार ने लूटी है आदिवासियों की सबसे ज्यादा जमीन: सीएम रघुवर दास

बैठक में डीआईजी ऑपरेशन चाईबासा के सुरेश शर्मा, डीआईजी ऑपरेशन मेदनीपुर के अनिल कुमार चतुर्वेदी, सीआरपीएफ 165 बटालियन के कमांडेंट बीके मोहरिल, सीआरपीएफ169 बटालियन के बी ए के चौरसिया,184 बटालियन के कमांडेंट आनंद झा,193 बटालियन के कमांडेंट शिवकुमार उपाध्याय, एसी भारद्वाज एसके गंगोपाध्याय, डिप्टी कमांडेंट 207 कोबड़ा, बीपी सिंह , डीएसपी टू झाड़ग्राम सुब्रतो मंडल के अलावे एसएसपी अनूप बिरथरे सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details