झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर के होटल में पुलिस ने की छापेमारी, पार्टी करने पहुंचे तीन रईसजादे गिरफ्तार - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित होटल अलकोर में शनिवार शाम पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि होटल में स्पा का संचालन किया जा रहा है. इसके बाद बिस्टुपुर पुलिस के द्वारा होटल पहुंचकर छापेमारी की गई. वहीं, इस कार्रवाई में तीन रईसजादों को होटल से संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया गया है.

Police raided Jamshedpur's hotel
पार्टी करने पहुंचे तीन रईसजादे गिरफ्तार

By

Published : Apr 25, 2020, 11:57 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 4:19 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना वायरस संकट को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जहां देशभर के शॉपिंग मॉल, होटल, कल- कारखाने सब बंद पड़े हुए हैं. जहां आम लोग रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए परेशान हैं, वहीं, दूसरी तरफ कुछ रईसजादों को इस वैश्विक महामारी के बीच स्पा और ब्यूटी पार्लर में जाने से रोकने वाला कोई नहीं. इनके लिए होटलों के स्पॉ और मसाज पार्लर खुले हुए हैं. ऐसा ही मामला जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत होटल अलकोर में देखने को मिला.

देखें पूरी खबर

शनिवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिष्टुपुर पुलिस ने तीन रईसजादों को होटल से संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन रहने के बाद भी वे यहां मसाज के साथ पार्टी करने पहुंचे थे. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. वहीं, इस दौरान पुलिस ने होटल के कुछ कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है. हालांकि बिस्टुपुर थाना प्रभारी ने बताया कि होटल में सभी लोग पार्टी करने की जुगत में थें तभी बिस्टुपुर पुलिस आ पहुंची. होटल कर्मचारियों के साथ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है. होटल के प्रबंधन के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 26, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details