झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: सोनारी गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, घर के मुखिया ने ही चलवाई थी गोली

जमशेदपुर के सोनारी मे पिंटू प्रमाणिक के घर के पास हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. खुद पिंटू ने ही अपने घर पर गोली चलवाई थी. पुलिस ने पिंटू प्रमाणिक के पास से हथियार भी बरामद किया है.

police disclosed firing case in jamshedpur
गोली चलने वाले मामले का उद्भेदन

By

Published : Dec 8, 2020, 1:17 PM IST

जमशेदपुर:सोनारी में सात दिसंबर की रात पिंटू प्रमाणिक नामक शख्स के आवास पर हुई गोली चालन मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए पिंटू प्रमाणिक को गिरफ्तार कर लिया है.

पिंटू प्रमाणिक के पास से हथियार बरामद

उसके पास से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस दो खोखा और एक मैगजीन सहित पिस्टल बरामद किया है. पुलिस को अपने स्वीकृति बयान में भी उसने कहा कि वह अपने दुश्मन सम्राट सरदार को फंसाने के उद्देश्य इस कांड को अंजाम दिया था.

गोलीकांड का खुलासा
इस संबंध में सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि 7 दिसबंर की रात पिंटू प्रमाणिक के आवास पर अज्ञात अपराधियों की तरफ से फायरिंग की गई थी. इस मामले में पिंटू प्रमाणिक ने सम्राट सरदार और उनके साथियों के खिलाफ सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़ें-रांची में स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, हादसे में तीन लोगों की मौत

किया गया टीम का गठन
शिकायत दर्ज होने पर एसपी सिटी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने पूरे मामले की जांच करते हुए पिंटू प्रमाणिक को गिरफ्तार कर लिया है. पिंटू प्रमाणिक ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि पिंटू प्रमाणिक के पास से पुलिस को हथियार भी मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details