झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः 2 महिला समेत 3 गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, नशे के खिलाफ अभियान जारी

बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 2 महिला गांजा तस्करों समेत 3 लोगों को पकड़ा है. उनके पास से 500 ग्राम गांजा भी बरामद किया है. लॉकडाउन के बीच पुलिस नशा कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है.

गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े
गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

By

Published : May 13, 2020, 8:07 AM IST

जमशेदपुरः वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए एक तरफ जहां पूरा देश लॉकडाउन की मार झेल रहा है. वही इस बीच स्टील नगरी में नशे के कारोबारी सक्रिय दिख रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान शहर में नशे का कारोबार भी फलफूल रहा है. मंगलवार को बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में गांजा तस्कर पकड़े गए.

यह भी पढ़ेंःमंगलवार को मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 173

इनके पास से 500 ग्राम गांजा के साथ नकद रुपए भी बरामद हुए. गांजा तस्करी से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि बिष्टुपुर थाना के कोल्ड स्टोरेज के समीप टीआर टाइप इलाके में गांजा बेचने के दौरान इन्हें पकड़ा गया, जिसमें दो महिला तस्करों के साथ एक पुरुष तस्कर भी शामिल है. ये दोनों नम्बर के आधार पर लोगों को गांजा देने आते थे. हालांकि गांजा तस्कर में पकड़े गए तस्करों का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details