झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की पहल: सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर दी जानकारी, चंद घंटों में बुजुर्ग का हुआ काम - सीएम हेमंत सोरेन

परेशान बुजुर्ग दंपती पेंशन को लेकर थे परेशान. ईटीवी भारत के घाटशिला संवाददाता कनाई राम हेंब्रम ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर दी मामले की जानकारी. चंद सीएम ने तुरंत लिया संज्ञान. चंद घंटों में दंपती का हुआ काम.

CM Hemant Soren, pension letter, Pension acceptance letter, पेंशन की स्वीकृति पत्र, सीएम हेमंत सोरेन, पेंशन लेटर
दंपती को पेंशन पत्र सौंपते अधिकारी

By

Published : Feb 11, 2020, 11:17 AM IST

घाटशिला: अनुमंडल के महेशडूबा गांव के एक वृद्ध दंपती को चंद घंटों में पेंशन की स्वीकृति पत्र दी गई. अब वे खुश हैं और कहते हैं कि लागातार दफ्तरों का चक्कर लगाकर परेशान हो गए थे.

देखें पूरी खबर

परेशान थे दंपती
बता दें कि बीते 9 फरवरी को 15 किलोमीटर पैदल चलकर पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन वृद्ध का बीडीओ से मुलाकात नहीं हो सका. क्योंकि प्रखंड विकास पदाधिकारी 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत मां भंडार पंचायत में कैंप लगाए हुए थे. दंपती काफी देर तक अधिकारी का इंतजार करते रहे, लेकिन वो नहीं आए तो वे वहां से निराश ही अपने गांव लौट गए.

संवादादाता का सीएम को ट्वीट

ये भी पढ़ें- हाथ लगाने से ही टूट रही प्लस टू स्कूल की दीवारें, सरकारी पैसों के बंदरबांट का लगा आरोप

बीडीओ खुद पहुंचे दंपती के घर
वहीं, बता दें कि ईटीवी भारत के संवाददाता कनाई राम हेंब्रम ने इस बात को ट्वीट के माध्यम से डीसी और सीएम को जानकारी दी. तुरंत ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मामले में संज्ञान लिया. सीएम के आदेश पर ही डीसी ने घाटशिला बीडीओ को गांव भेजा और उन दंपती को पेंशन की स्वीकृति पत्र देने के लिए घर पहुंचे. दंपती ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हुआ कि बीडीओ खुद घर आकर उन्हें पेंशन की स्वीकृति पत्र सौंपी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details