गिरीडीह: लॉकडाउन के बाद ही केंद्र से लेकर राज्य सरकार गरीबों की सहायता की मदद के लिए आगे आए हैं. गरीबों और जरूरतमंदों के लिए अनाज की व्यवस्था भी की गई. सभी जिले के आपूर्ति विभाग को यह निर्देश दिया गया कि कार्डधारियों को तीन-तीन माह का अनाज दिलाने का कार्य प्रारंभ हो.
इसके बाद गिरिडीह के ज्यादातर गांव-मोहल्ले में अनाज का वितरण किया जाने लगा. सरकारी राशन बांटा जा रहा है, लेकिन इस दौरान वितरण में गड़बड़ी की शिकायत भी लगातार मिल रही हैं. हर जगह से कहा जा रहा है कि डीलर एक माह के अनाज में 2-2 किलो अनाज काट ले रहा है. इसके पीछे ट्रांसपोर्टिंग खर्च को डीलर कारण बता रहे हैं. इधर, अनाज कटौती की सूचना मिलते ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदेश कुमार रविवार को चंदनडीह पहुंचे. यहां पर राशन बांट रहे स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से पूछताछ की और साफ कहा कि किसी भी हालत में अनाज की कटौती नहीं की जाए.