झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरीडीह में राशन वितरण में मनमानी कर रहे पीडीएस दुकानदार, मौके पर पहुंचकर डीएसओ ने दी चेतावनी - राशन वितरण में मनमानी कर रहे पीडीएस दुकानदार

देश में कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन में जरूरतमंदों को तीन-तीन माह का अनाज देने की घोषणा सरकारी स्तर पर की गई है. सरकारी पीडीएस दुकानों में राशन का वितरण हो रहा है, लेकिन जगह-जगह से गड़बड़ी की शिकायत भी आ रही है.

PDS shopkeepers doing arbitrary distribution of ration in giridih
राशन वितरण में मनमानी कर रहे पीडीएस दुकानदार

By

Published : Apr 5, 2020, 9:22 PM IST

गिरीडीह: लॉकडाउन के बाद ही केंद्र से लेकर राज्य सरकार गरीबों की सहायता की मदद के लिए आगे आए हैं. गरीबों और जरूरतमंदों के लिए अनाज की व्यवस्था भी की गई. सभी जिले के आपूर्ति विभाग को यह निर्देश दिया गया कि कार्डधारियों को तीन-तीन माह का अनाज दिलाने का कार्य प्रारंभ हो.

इसके बाद गिरिडीह के ज्यादातर गांव-मोहल्ले में अनाज का वितरण किया जाने लगा. सरकारी राशन बांटा जा रहा है, लेकिन इस दौरान वितरण में गड़बड़ी की शिकायत भी लगातार मिल रही हैं. हर जगह से कहा जा रहा है कि डीलर एक माह के अनाज में 2-2 किलो अनाज काट ले रहा है. इसके पीछे ट्रांसपोर्टिंग खर्च को डीलर कारण बता रहे हैं. इधर, अनाज कटौती की सूचना मिलते ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदेश कुमार रविवार को चंदनडीह पहुंचे. यहां पर राशन बांट रहे स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से पूछताछ की और साफ कहा कि किसी भी हालत में अनाज की कटौती नहीं की जाए.

ये भी पढ़ें: कोरोना फाइटर्स: रनिंग स्टाफ की अहम भूमिका, ईटीवी भारत ने की खास बातचीत

वहीं, डीएसओ ने कहा कि इस तरह की शिकायत आगे मिली तो कार्रवाई तय है. वहीं, फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने डीएसओ को पत्र लिखकर मास्क और दस्ताने की मांग की है. संघ के नगर अध्यक्ष सैयद अजहर आलम के अलावा संजय झा, गोपाल साहू, अमित कुमार, राजा बंसल, राजेंद्र साहू, सूरज कुमार गुप्ता, उमाचरण दास ने भी डीलरों की सुरक्षा पर ध्यान देने की मांग की है. साथ ही कहा है कि अभी कई डीलरों तक अनाज नहीं पहुंचा है. इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details