जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर में आग से घटना से अफरातफरी सनसनी फैल गयी. क्योंकि ये आग चलती हुई बस में लगी थी. ड्राइवर ने मौका रहते गाड़ी से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे किसी कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन इस आग से बस पूरी तरह से राख हो गयी.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: गिरिडीह में आग, घर पूरी तरह से जलकर राख
शहर के पटमदा थाना क्षेत्र में ठनठनी के पास मुख्य सड़क पर यात्री से भरी एक चलती बस में अचानक आग लग गई. आग लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. चालक की सूझबूझ से सभी यात्री को बस से बाहर निकाला गया और सभी की जान बच गई. बताया जा रहा है कि टाटा से बोकारो जाने वाली कल्याणी बस सोमवार की शाम जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड से रवाना हुई. इस बस में कुल 35 के लगभग यात्री सवार थे.
बस के चालक बुलेट चंद्र महतो ने बताया कि स्टैंड से बस के खुलने के बाद कुछ दूर जाने पर इंजन अचानक बंद हो गया. इसकी जांच में सब कुछ सही पाए जाने पर दोबारा बस को चालू कर बोकारो के लिए रवाना हो गया. ठनठनी के पास बस के पहुंचते ही एक जोरदार आवाज हुई, जिससे उन्होंने तत्काल बस रोक दी और नीचे उतर गए. इतने में देखा कि इंजन के पास धुआं निकल रहा है और हल्की चिंगारी भी नजर आ रही है.
जिसके बाद तत्काल ड्राइवर ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकलने के लिए कहा. इधर बस के इंजन से धुआं निकलने की बात सुनते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया, सभी यात्री बस से उतरकर दूर खड़े हो गए. जिसके बाद बस के इंजन से निकल रही चिंगारी ने आग का रूप ले लिए और देखते देखते पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. चालक ने बताया कि ठनठनी के पास मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण पुलिस को सूचना देने में काफी परेशानी हुई. अगलगी की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियां वहां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने लगी लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल गया था. चालक ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन आग से पूरी बस जलकर राख हो गयी है.