जमशेदपुर:बर्मामाइंस थाना क्षेत्र स्थित लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से देश के कई प्रदेशों में प्राण वायु ऑक्सीजन रेलमार्ग और सड़क मार्ग से भेजा जा रहा है. मंगलवार की देर शाम टाटानगर रेलवे गुड्स यार्ड से जीवन रक्षक ट्रेन के जरिये ऑक्सीजन दिल्ली के ओखला भेजा गया है.
जमशेदपुर रेलमार्ग से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन टैंक रवाना - बर्मामाइंस थाना क्षेत्र जमशेदपुर
जमशेदपुर टाटानगर रेलवे गुड्स यार्ड से रेलमार्ग के जरिए ऑक्सीजन टैंक दिल्ली के ओखला भेजा गया है. ग्रीन कॉरिडोर लाइन में चलने वाली ट्रेन में सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ की टीम भी रवाना हुई है.
इसे भी पढ़ें-14 मई से 18+ का वैक्सीनेशन: 2.34 लाख वैक्सीन की पहले खेप रांची पहुंची, बुधवार से सभी जिलों में भेजा जाएगा
बता दें कि जमशेदपुर से रेलमार्ग के जरिये सातवें चरण में 8.5 टन क्षमता वाले 6 टैंकों में मेडिकल ऑक्सीजन को ओखला भेजा गया है. ग्रीन कॉरिडोर लाइन में चलने वाली जीवन रक्षक ट्रेन में सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ की टीम भी रवाना हुई है, जबकि रेलवे तकनीकी विभाग और लिंडे ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारी भी ऑक्सीजन के साथ रवाना हुए हैं. जमशेदपुर रेलमार्ग के जरिये अब तक लखनऊ, दिल्ली, देहरादून और बंगलुरू के लिए ऑक्सीजन भेजा जा रहा है.