घाटशिला: जिले के मुसाबनी स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के मुसाबनी ग्रुप ऑफ माइंस के सुरदा खदान में मंगलवार को अहले सुबह एक हादसा हो गया. जिसमे कंपनी में कार्यरत एक मजदूर की दबने से मौत हो गई. जबकि इनके साथ काम कर रहे माइंस के फोरमैन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज एचसीएल के मऊभंडार स्थित कंपनी अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय घटी जब नाइट शिफ्ट में काम कर रहे मजदूर सुरदा माइंस के फेज-02 में माइंस के भीतर कॉपर अयस्क की लोडिंग स्किप के माध्यम से ट्रॉली में भरकर ले जा रहे थे. इस दौरान सुरदा फेज में काम करवा रहे ठेकेदार कमोनी राम और फोरमेन आर.उत्तम मजदूरों की टीम को लेकर माइंस के भीतर से कॉपर अयस्क को लोड कर ऊपर लाने का काम करवा रहे थे. इस दौरान ट्रॉली में अयस्क के साथ बड़ा पत्थर का टुकड़ा भी लोड हो गया. जिससे ऊपर चढ़ाने के दौरान ट्रॉली पत्थर सहित उलट कर गिर गया. जिसमें कंपनी के फोरमेन आर.उत्तम और इनके साथ काम कर रहे मजदूर शुरेश बानरा इसके चपेट में आ गए. जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.