जमशेदपुर: शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुईयाडीह पटेल चौक के पास ट्रक की चपेट में आकर अज्ञात राहगीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए एमजीएम हॉस्पिटल लाए जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक की उम्र 50 वर्ष के आसपास है. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया. हालांकि, चालक मौके से बचकर निकल गया.
यह भी पढ़ें- फ्रांस में चाकूबाजी की घटना, तीन की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
घटना के विरोध में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया, लेकिन देर तक लोग अपनी मांग के समर्थन में सड़क पर डटे हुए थे.
कुछ देर बाद डीएसपी हेड क्वार्टर भी मौके पर पहुंचे और सड़क जाम किए लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था. मृतक की पहचान की भी कोशिश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उस पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.