झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में 1 नया कोरोना मरीज मिला, कुल संख्या हुई 270

जमशेदपुर शहर के एमजीएम अस्पताल के वायरोलॉजी लैब में कुल 221 सैंपल की जांच हुई इसमें 1 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही मरीज को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है.

Tata Main Hospital
टाटा मेन अस्पताल

By

Published : Jun 17, 2020, 2:43 AM IST

जमशेदपुर: शहर में शहर के एमजीएम अस्पताल के वायरोलॉजी लैब में कुल 221 सैंपल की जांच हुई. इसमें 1 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई. जानकारी के अनुसार संक्रमित व्यक्ति मुसाबनी का रहने वाला है. इस तरह से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 270 हो गई है.

लैब से कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही मरीज को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. मंगलवार को कोरोना की जंग जीतने वाले 5 मरीजों को टीएमएच कोविड वार्ड से छुट्टी दी गई. अस्पताल से छुट्टी पाने वालों में 2 न्यू बारीडीह, 1 हलुदबनी, 1 डुमरिया, 1 मानगो के रहने वाले हैं. इस तरह से अब तक जिले के 122 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और जिले में एक्टिव केस की संख्या 148 हो गयी है.

ये भी पढ़ें-प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी

दूसरी ओर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को कुल 87 सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया और अब तक लैब भेजे गए सैंपल की संख्या 16,391 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details