झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः मॉब लिंचिंग का शिकार होते होते बचा एक साधु, युवकों ने बच्चा चोर समझ घेरा

जमशेदपुर में भीड़ तंत्र ने एक साधु को निशाना बनाया. बच्चा चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ धक्का मुक्की की गई. बताया जा रहा है कि साधु भिक्षाटन करने पहुंचे थे. फिलहाल साधु सुरक्षित है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आजाद नगर थाना

By

Published : Sep 25, 2019, 10:58 PM IST

जमशेदपुरः शहर के आजाद नगर थाना अंतर्गत चेपा पुल के पास भिक्षाटन करने उत्तर प्रदेश से जमशेदपुर पहुंचे एक साधु की स्थानीय युवकों ने बच्चा चोर के संदेह में पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले राजेश नाम का एक साधु घूम-घूम कर भिक्षाटन कर रहा था, इसी बीच वह मानगो के चेपापुल के पास पहुंचा. जहां कुछ युवकों ने उसके साथ धक्का मुक्की की.

घटनाक्रम के बारे में बताते एएसआई

जानकारी के अनुसार युवकों ने पहले साधु से क्षेत्र में घूमने का कारण पूछा और उसके थैले की तलाशी ली. जिसके बाद युवकों ने उसके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. शोर-शराबा सुन कर वहां से गुजर रहे आजाद नगर निवासी राशिद सैयद मोहम्मद ने साधु को बचाया. इसके साथ ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस साधु को अपने साथ लेकर आजाद नगर थाने पहुंची. पूछताछ में उसने बताया कि कामाख्या जाने के लिए वह अपने परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर पर ठहरा हुआ था और भिक्षाटन करने आजाद नगर क्षेत्र पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-मॉब लिचिंग में मारे गए कलंतूस बारला के परिजनों से मिले जेएमएम नेता, कहा- कुचले जा रहे दलित और आदिवासी

फिलहाल साधु सुरक्षित है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लोगों की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. बता दें कि इस संबंध में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details