जमशेदपुर:झारखंड के सभी जिला के पुराने थाना और पुलिस बैरक का जीर्णोदार जल्द होगा. सरकार की तरफ से इसके लिए विभाग को फंड उपलब्ध कराई गई है. झारखंड के डीजीपी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि न्यायायिक प्रक्रिया पूरी कर थाना में पड़े जब्त पुराने सामानों को जल्द ही डिस्पोजल किया जाएगा.
झारखंड पुलिस के डीजीपी ने जमशेदपुर दौरे के दौरान अपराध और अन्य मामलों की समीक्षा बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान में पुलिस का कार्यभार बहुत ही अधिक है. उन्होंने साफ तौर पर बताया है कि जो काम सरकार में किसी का नहीं होता है वो काम पुलिस करती है.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक, 20 फरवरी के ट्रैक्टर रैली की तैयारियों का लिया जायजा