झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में पहले एनसीडी स्क्रीनिंग क्लीनिक की शुरुआत, मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया उद्घाटन - Jamshedpur News

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर सदर अस्पताल में एनसीडी स्क्रीनिंग क्लीनिक का उद्घाटन किया. यह राज्य का पहला एनसीडी स्क्रीनिंग क्लीनिक है (NCD Screening Clinic in Jharkhand). मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर के अलावा कुछ बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. सरकार जनता को हर मेडिकल सेवा देने के लिए तत्पर है.

NCD Screening Clinic in Jharkhand
NCD Screening Clinic in Jharkhand

By

Published : Sep 19, 2022, 12:16 PM IST

जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर के परसुडीह स्थित खास महल सदर अस्पताल में एनसीडी स्क्रीनिंग क्लीनिक का उद्घाटन किया (NCD Screening Clinic in Jharkhand). इस दौरान जिला के सिविल सर्जन साहिर पाल और अस्पताल के उपाधीक्षक के अलावा कई डॉक्टर मौजूद रहे. जमशेदपुर दौरे पर आए मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस दौरान ई-संजीवनी बुक का विमोचन भी किया.

इसे भी पढ़ें:जब तक हम बानी झारखंड में केहू के चिंता करे के जरूरत नइखे: बन्ना गुप्ता

झारखंड में पहले एनसीडी स्क्रीनिंग क्लीनिक की शुरुआत:जमशेदपुर सदर अस्पताल में पहले एनसीडी स्क्रीनिंग क्लीनिक की शुरुआत की गई है. इसके बाद रांची में इस क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी. एनसीडी स्क्रीनिंग क्लीनिक में हाइपरटेंशन, डायबिटीज, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के मरीजों की जांच कर स्क्रीनिंग की जाएगी. हाइपरटेंशन और डायबिटीज के लक्षण वाले मरीजों को निःशुल्क जांच के साथ निःशुल्क दवा भी दी जाएगी. जबकि कैंसर स्क्रीनिंग में पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया जाएगा.

मंत्री बन्ना गुप्ता
ई-संजीवनी बुक कैसे होगा फायदेमंद: इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी के तहत ई-संजीवनी बुक का विमोचन किया गया है. जिसके जरिये किसी मरीज की बीमारी की जांच रिपोर्ट चिकित्सा विशेषज्ञ ऑनलाइन देख कर सही परामर्श देंगे. इसके लिए सहियाओं को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी और सरकार उन्हें टैब उपलब्ध कराएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जागरुकता के अभाव में कुछ बीमारी बड़ा रूप ले लेती है. इसके लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा, जिससे लोगों को बाहर न जाना पड़े और अपने राज्य में ही किसी भी बीमारी का इलाज हो सके.
ई संजीवनी बुक का विमोचन करते मंत्री बन्ना गुप्ता
मंत्री ने क्या कहा:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि राज्य में बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. सरकार राज्य की जनता को हर मेडिकल सुविधा देने के लिए तत्पर है ताकि राज्य की गरीब जनता का इलाज समय से और बढ़िया से हो सके. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की बीमारियों का इलाज राज्य में ही हो, उसके लिए कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details