जमशेदपुरः घर में लगे सरकारी नल में मोटर लगाया तो अब खैर नहीं. इसको लेकर जिला उपायुक्त के निर्देश पर मानगो नगर निगम ने कार्रवाई करना शुरु कर दिया है. उसी क्रम में मानगो नगर निगम की गठित टीम कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को शंकोसाई की ऊपरी क्षेत्र में कई घरों में मोटर लगाकर पानी लेने की शिकायत के आधार पर कई घरों की जांच की गई. जांच के दौरान जल संयोजन के दौरान लगने वाले 8 घरों से मोटर को जब्त किया गया. उन्हें फिर से मोटर नहीं लगाने की चेतावनी दी गई. मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
पानी कनेक्शन के लिए 8 दिवसीय कैंपःवहीं दूसरी ओर मानगो नगर निगम में पानी की समस्या को लेकर उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में पानी के नए कनेक्शन के लिए कैंप लगाया जा रहा है. 8 दिवसीय कैंप का आयोजन 17-25 मई तक किया गया है. पाइप लाइन से घर-घर पानी पहुंचाने तथा गृह कर का दायरा बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिदिन तीन स्थानों पर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक यह कैंप आयोजित किया जा रहा है. जनसाधारण से अपील है कि जिन्होंने अपना वैध पानी का कनेक्शन अब तक नहीं लिया है वे कैंप में आकर अपना आवेदन जमा करें.
17 मई को तीन स्थानों पर कैंप आयोजित किया गया, आगे कैंप का स्थान और तारीख निम्नवत हैः
18.05.2023
- झंडा सिंह स्कूल
- राजस्थान भवन
- डिमना बस्ती (शिव मंदिर)