झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में एक्सएलआरआइ और कोल इंडिया के बीच एमओयू, 500 कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

जमशेदपुर में एक्सएलआरआई और कोल इंडिया के बीच एमओयू हुआ है. इस एमओयू के अनुसार कोल इंडिया के 500 अधिकारी और कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

By

Published : Mar 24, 2022, 10:02 PM IST

MoU signed between XLRI and Coal India
जमशेदपुर में एक्सएलआरआइ और कोल इंडिया के बीच हुआ एमओयू

जमशेदपुरः जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एक्सएलआरआई) और कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) के बीच गुरुवार को एक एमओयू हुआ है. इस एमओयू पर एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर पॉल फर्नांडीस और कोल इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किया है. एकरारनामा के अनुसार एक्सएलआरआई की ओर से कोल इंडिया के अधिकारियों को नेतृत्व क्षमता बढ़ाने और प्रबंधन कौशल को निखारने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः नहीं सुलझ पाई छात्र शाश्वत की मौत की गुत्थी, एक साल पहले संदिग्ध स्थिति में हुई थी मौत

बताया जा रहा है कि कोल इंडिया के मानव संसाधन विभाग की ओर से चयनित लगभग 500 अधिकारी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. एक्सएलआरआई के जमशेदपुर कैंपस में विभिन्न चरणों में उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. इस कॉरपोरेट ट्रेनिंग के पहले बैच की शुरुआत अप्रैल से होगी. एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर पॉल फर्नांडीस एसजे ने कहा कि देश के विभिन्न सेक्टर के लोगों को समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाती है.

उन्होंने कहा कि देश की अलग-अलग सेक्टर के लोगों में नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की क्षमता के साथ ही विपरीत परिस्थिति में किस प्रकार बेहतर प्रबंधन कर संस्थान और समाज हित में कैसे कार्य किया जाता है. इसका प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्होंने कहा कि एक्सएलआरआई की ओर से आवश्यकताओं के अनुरूप प्रोग्राम डिजाइन कर प्रोग्रेसिव लीडर तैयार करने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि एक्सएलआरआई और सीआइएल मिलकर एक मजबूत एकेडमिक-उद्योग इंटरफेस के निर्माण पर काम करेंगे. संस्थान के डीन प्रोफेसर आशीष के पाणी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से कोल इंडिया के कर्मचारियों और अधिकारियों में गुणात्मक सुधार होगा, जिससे कंपनी के प्रदर्शन में सुधार और कार्यक्षेत्र में रिजल्ट बढ़ाने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details