जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने वर्ष 2016 के राज्यसभा चुनाव के हार्स ट्रेडिंग की जांच दोबारा शुरू होने पर सीआईडी की पहल को सराहनीय बताया है. उन्होने कहा कि जांच में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी को बुलाया जाता है तो उसे सीआईडी को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने 19 जून को झारखंड राज्य सभा चुनाव के बारे में भी एक बार फिर कहा है कि राज्यसभा का चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए.
राय ने बताया कि राज्यसभा की 2 सीटों के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा का एक-एक उम्मीदवार रहता तो ठीक होता, इससे दोनों को सर्वसम्मति से एक-एक सीट मिल जाती, परंतु कांग्रेस के तीसरे उम्मीदवार से कई तरह की आशंकाएं जन्म ले रही हैं.