जमशेदपुरः विधायक सरयू राय ने बिरसानगर, गुड़िया मैदान एवं आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक जमीन का अतिक्रमण, नाले का अतिक्रमण की शिकायत की. सरयू राय ने लोगों की शिकायत पर त्वारित संज्ञान लेते हुए जमशेदपुर उपायुक्त से बात कर सुझाव दिया कि स्थानीय लोगों एवं प्रशासन के संयुक्त प्रयास से सार्वजनिक जमीन को अतिक्रमण होने से रोका जाए.
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक ने कहा कि एक अभियान के माध्यम से सरकारी संपत्ति, पूर्वजों के स्मारक एवं पेड़ पौधे को सुरक्षित करने से ही हम अपने वाली पीढ़ी को सही दिशा दे पाएंगे. सरयू राय ने जिला वन पदाधिकारी को फोन पर निर्देश दिया कि बिरसानगर, गुड़िया मैदान जैसे बड़े भुखंड पर वन महोत्सव का आयोजन कर छायादार एवं उपयोगी पेड़ पौधे लगाएं. भ्रमण के दौरान सरयू राय ने सिदो-कान्हु की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण के कार्य की प्रगति का भी निरीक्षण किया. साथ ही स्थानीय लोगों के अनुरोध पर सिदो-कान्हु की प्रतिमा स्थल पर उनकी जीवनी का उल्लेख शिलापट्ट पर किया जाए.
अपने विधानसभा के लोगों के साथ विधायक सरयू राय विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण के दौरान विधायक सरयू राय ने आम लोगों से भी आग्रह किया है कि बेहतर जीवनस्तर के लिए चौड़ी सड़कें, नाले एवं बच्चों के खेलकूद के लिए मैदान को बचाया जाए. सरकारी जमीन का अतिक्रमण से समाज का कभी भला नहीं हो सकता. सरयू राय ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र सरकारी जमीन का अतिक्रमण रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा. अपने भ्रमण के दौरान बिरसा सेवा दल द्वारा विधायक को एक मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें भू-माफिया एवं असामाजिक तत्वों द्वारा बिरसानगर के सार्वजनिक भूखंडों एवं मैदानों पर अतिक्रमण रोकने एवं गुड़िया मैदान की चहारदिवारी का निर्माण, नाली का निर्माण, मैदान का समतलीकरण, प्रवेश द्वार, वाॅटर हार्वेस्टिंग की मांग की गयी.
सिदो-कान्हू की प्रतिमा का निरीक्षण करते विधायक सरयू राय इस मौके पर सतेंद्र कुमार, निजी सचिव सुधीर सिंह, भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष चंद्र शेखर राव, प्रकाश कोया, जयप्रकाश, नंदिता गागराई, शंकर कर्मकार, बालाजी पांडे, विकास गुप्ता, एसएन मिश्रा, अमित राम सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे.