जमशेदपुर: यास साइक्लोन के कारण जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में आई बाढ़ का विधायक सरयू राय ने जायजा लिया. वे बाढ़ प्रभावित शास्त्रीनगर के रोड नंबर 3 और 5 और मानगो के कुंवर बस्ती पहुंचे जहां उन्होने स्वर्ण रेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों घरों में घुसे पानी का जायजा लिया.
बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान सरयू राय ने भुइयांडीह के कल्याणनगर, नंदनगर, बाबुडीह आदि इलाकों में लोगों के घरों में जाकर उनकी समस्याओं को देखा और सहायता के लिए निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने इस तरह की समस्या को कैसे कम किया जाए इसके लिए बस्तीवासियों से सुझाव लिया.
इसके बाद सरयू राय बारीडीह बस्ती और बागुनहातु के नदी तटवर्ती इलाकों में पहुंचे, जहां अधिकांशतः वही घर प्रभावित हुए हैं जो नदी या नालों के किनारे बनाए गए हैं. ऐसे घरों के निवासियों को तत्काल और दूरगामी राहत पहुंचाने के बारे में उन्होंने प्रशासन को निर्देश भी दिया.