जमशेदपुर:सरयू राय ने शनिवार को अपनी विधायक निधि से क्रियान्वित होने वाली विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शीघ्रातिशीघ्र अब तक अनुशंसित योजनाओं का जल्द पूरा करें. इसके साथ ही गुणवत्ता में कोई कमी नहीं रखें. इस दौरान कई जगह हो रहे विकासत्मक कार्य ठीक से नहीं होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई.
ये भी पढ़ें:Jamshedpur News: विधायक सरयू राय ने जल जमाव प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, जेएनएसी और जुस्को के अधिकारियों को नालों की सफाई कराने का निर्देश
तीन वर्षों मे 211 योजनाएं धरातल पर 60 योजनाएं अनुशंसित:विधायक सरयू राय ने बताया कि विधायक बनने के बाद से अब तक 3 वर्षों में विभिन्न प्रकार की कुल 211 योजनाएं जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पूरी की गयी हैं. जिनपर 12 करोड़ 32 लाख रु. की राशि खर्च हुई है. फिलहाल 60 योजनाएं जिला प्रशासन के पास अनुशंसित हैं, जिसकी स्वीकृति मिलने पर पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा. इन योजनाओं में नगर विकास विभाग की जिला योजनाएं शामिल नहीं हैं. जिला योजनाओं की समीक्षा वे जमशेदपुर अक्षेस के साथ सोमवार को करेंगे.
उनके विधायक निधि के कार्य को उपविकास आयुक्त एजेंसी न करा कर जेएनएसी से कराएं.