झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक सरयू राय ने टीकाकरण जागरुकता रथ को किया रवाना, वैक्सीन लेने के लिए करेगा प्रेरित - corona vaccination in jamshedpur

विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को जमशेदपुर में टीकाकरण जागरुकता रथ को रवाना किया. रथ के माध्यम से लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा. जागरुकता रथ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में 2 से लेकर 30 अप्रैल तक सभी मंडलों में भ्रमण करेगा.

corona vaccination in jamshedpur
जमशेदपुर में टीकाकरण जागरुकता रथ

By

Published : Apr 2, 2021, 9:20 PM IST

जमशेदपुर: भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर की तरफ से कोविड-19 टीकाकरण जागरुकता रथ बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय से रवाना किया गया. विधायक सरयू राय ने रथ को हरी झंडी दिखाई. जागरुकता रथ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में 2 से 30 अप्रैल तक सभी मंडल में भ्रमण कर लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक करेगा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:बेफिक्र सफर कीजिए 'सहेली' के साथ..महिलाओं के लिए सुरक्षित हुई रेल यात्रा, 'नन्हें फरिश्ते' योजना को लगे पंख

पहले दिन रथ बारीडीह क्षेत्र में भ्रमण के लिए भेजा गया. विधायक सरयू राय ने बताया कि भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ता हर रोज सुबह लोगों के बीच जाकर पंपलेट के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे. प्रत्येक मंडल में कार्यकर्ताओं की टोली घर-घर जाकर 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करेगी. इस दौरान मुख्य रूप से भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details