जमशेदपुरः जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर मे कौओं की मरने पर चिंता जताई है. इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जमशेदपुर में कोआ की मरने की बात निश्चय ही गंभीर मामला है.
सरयू राय ने की कौओं के मरने की जांच की मांग, औद्योगिक प्रभाव या बर्ड फ्लू जांच कराए सरकार - विधायक सरयू राय
विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर में कौओं के मरने पर चिंता जताई है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सरकार से जांच की मांग करते हुए कहा कि ये औद्योगिक प्रभाव है या बर्ड फ्लू, सरकार इसकी जांच कराए.
विधायक सरयू राय
सरयू राय ने की जांच की मांग
उन्होंने कहा है कि पांच साल पहले भी इस प्रकार के मामले सामने आए थे, उस हमलोगों के कहने पर जांच भी हुई थी. उन्होंने आगे बताया कि कौए औद्योगिक प्रभाव से मर रहे हैं या बर्ड फ्लू से, यह जांच का विषय है. उन्होंने सरकार से मांग की है इस मामले की भी जांच होनी चाहिए और पांच वर्ष पूर्व जो रिर्पोट आई थी, उस रिर्पोट को सामने लाना चाहिए. जमशेदपुर में कुछ कौए मृत पाए गए थे, इसके बाद यह बात पूरे शहर में फैल गई.