जमशेदपुर:महिला के साथ अश्लील बाते करते वीडियो वायरल के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता पर एक और गंभीर आरोप लगा है. यह आरोप जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने लगाया है. अपने ट्विटर के माध्यम से उन्होंने मंत्री बन्ना गुप्ता पर प्रतिबंधित हथियार रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि जिला प्रशासन उस हथियार को जब्त कर गृह मंत्रालय को सूचित करें. इस ट्वीट के बाद एक बार फिर झारखंड की राजनीति गर्म हो गई है.
Saryu Rai vs Banna Gupta: 'मंत्री बन्ना गुप्ता के पास हैं प्रतिबंधित हथियार, पुलिस जब्त कर करे कार्रवाई'- सरयू राय
विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने पास प्रतिबंधित हथियार रखा है. उन्होंने जिला प्रशासन से इसे जब्त करने को कहा है.
विधायक सरयू राय ने अपने ट्विटर पर गोपीचंद खबर के नाम से इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि मंत्री बन्ना गुप्ता के पास प्रतिबंधित पिस्तौल है. कानूनी प्रक्रिया किए बिना उन्होंने इसे रखा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऐसे हथियार को घारक से जब्त कर सरकारी मालखाना में रखने का निर्देश दिया है. प्रशासन कानूनी कार्रवाई करे.
बन्ना गुप्ता का एक वीडियो हुआ है वायरल:आपको बता दें कि मंत्री बन्ना गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक महिला के साथ अश्लील बात कर रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के आने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्पष्ट कहा कि यह वीडियो उनका नहीं है, किसी ने उनके राजनीतिक जीवन को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से इसे बनाकर वायरल किया है. उन्होंने इस मामले को लेकर जमशेदपुर के साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है.
वहीं उसके 2 दिन बाद ही एक महिला का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें महिला का दावा है कि बन्ना के साथ जो महिला को दिखाया गया है, वह महिला वही है और उस वक्त वह अपने पति से बात कर रही थी. किसी ने उसके चैट को चोरी कर मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ मिलाकर उसे वायरल कर दिया है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिला प्रशासन से इस पूरे घटना की जांच करने को कहा है.