जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने गरीब नवाज कॉलोनी में हुए लाखों के जेवर चोरी कांड का खुलासा कर दिया है. जुगसलाई थाना की पुलिस ने चोरी के इस मामले में करीब 9 लाख के चोरी के जेवर के साथ क्षेत्र के रहने वाले एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार किया है. नाबालिग ने गरीब नवाज कॉलोनी में रहने वाले मो. रिजवान के घर बीते 23 जून को घटना को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें:लोहरदगा में सीसीटीवी में कैद हुई महिला चोर, आभूषण दुकान से उड़ाए थे हजारों के गहनें
आरोपी नाबालिग ने अपना जुर्म स्वीकारा:आरोपी नाबालिग युवक ने चोरी में रिजवान की पत्नी के सोने का जेवर के साथ चांदी के जेवर पर भी हाथ साफ कर दिया था. मामले में मो. रिजवान की पत्नी शबीना ने 24 जून को जुगसलाई थाना में रिपोर्ट दर्ज किया था, जिसके बाद पुलिस टीम बनाकर मामले के अनुसंधान में जुट गई. पुलिस को जानकारी मिली कि पीड़ित के घर के आसपास क्षेत्र में रहने वाला एक युवक दो तीन दिनों से गायब है, पुलिस उसकी तलाश में जुट गई और टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास उसे चोरी के जेवर के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में 16 वर्षीय नाबालिग युवक ने अपना जुर्म कबुल कर लिया है.
नाबालिग के पास से 9 लाख के गहने बरामद:नाबालिग युवक के पास से चोरी किए गए सामानों में सोने के नेकलेस, एक 30 ग्राम और दूसरा 20 ग्राम का, जबकि 20 ग्राम का एक जोड़ी सोने के झुमके के साथ और 3 जोड़े इयरिंग्स, 4 पीस सोने की अंगूठी, गले में पहनने वाला सोने का लॉकेट, एक जोड़ी सोने का कंगन, दो पीस सोने का नोजपिन, एक चांदी का अंगूठी, 2 जोड़ी पायल, बड़ा चांदी का 1 जोड़ी पायल और एक चेन बरामद किया है. इस कांड में पुलिस ने करीब 9 लाख के गहने की बरामदगी की है.
बाल सुधार गृह भेजा गया नाबालिग: मामले की जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि अभियुक्त के नाबालिग होने के कारण उसका नाम पता नहीं दिया जा रहा है. निरुद्ध बालक को न्यायिक हिरासत में बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद नाबालिग युवक जगह बदल-बदल कर रह रहा था. चोरी के जेवर के साथ वह हावड़ा जाने के फिराक में था. रास्ते में ही उसे पकड़ा गया है.