जमशेदपुर:पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन कोविड-19 के संक्रमण को लेकर काफी सजग है. इसे रोकने के लिए हर संभवप्रयास कर रहा है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटरों को कोविड वार्ड में बदला जा रहा है.
मेडिका बनेगा कोविड अस्पताल
इस सबंध जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि जिले में 9 क्वॉरेंटाइन सेंटर सिर्फ अभी हैं और धीरे-धीरे सभी को कोविड-19 सेंटर में बदला जा रहा है. उन्होंने कहा कि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के क्वॉरेंटाइन सेंटर को कोविड सेंटर में बदलाव किए जा रहे हैं.
वहीं उपायुक्त ने बताया कि मेडिका अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसे अगस्त 25 तक तैयार कर लिया जाएगा. इसमें 30 वेंटिलेटर बेड और 40 ऑक्सीजन बेड के साथ 100 बेड तैयार किए जाएंगे. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.