जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य के कारण 24 मई 2023 को कई एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. जिसमें टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनें भी शामिल हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! टाटानगर रेलवे स्टेशन से 24 मई को खुलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, देखिए पूरी लिस्ट - कंसा बहाल और राजगंगपुर स्टेशन
अगर आप 24 मई को ट्रेन से यात्रा का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है. रेलवे ने कई एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों का परिचालन 24 मई को रद्द कर दिया है. रेलवे ने कौन-कौन सी ट्रेनों को कैंसिल किया है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
कंसा बहाल और राजगंगपुर स्टेशन के बीच सब-वे निर्माण को लेकर ट्रैफिक ब्लॉकःदक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत कंसा बहाल और राजगंगपुर स्टेशन के बीच सब-वे निर्माण कार्य की शुरुआत की जा रही है. इसके लिए रेलवे ने एहतियातन कदम उठाते हुए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया है. इसके मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 24 मई 2023 के दिन कई एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है.
रेल यात्रियों को होगी परेशानीः वहीं ट्रेनों का परिचालन रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस तिथि के पहले से ट्रेनों में आरक्षण करा चुके लोगों का पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. रेलवे ने इस यात्रियों की परेशानी की देखते हुए खेद जताया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 24 मई के बाद रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा.
24 मई 2023 को रद्द की गई ट्रेनेंःरेलवे से मिली जानकारी के अनुसार18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द, 08167/08168 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल रद्द, 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द, 18125/18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस यात्रा रद्द, 18107/18108 राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द, 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस रद्द, 12261 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस रद्द, 12262 हावड़ा-मुंबई CSMT दुरंतो एक्सप्रेस रद्द रहेगी.