जमशेदपुर:बर्मा माइंस के लाखो सिंह की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में बर्मा माइंस के दीपू बस्ती निवासी रौनक सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई स्कूटी, आरोपी बसंत, मोहम्मद अफजल और रौनक सिंह के साथ-साथ लाखो सिंह का मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
रौनक सिंह इस हत्याकांड के बाद फरार था. पुलिस इस मामले में पहले से ही बसंत उपाध्याय और मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं इस संबंध में एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि 26 अगस्त को लाखो सिंह की मां रानी कौर ने अपने बेटे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने कैरेज कॉलोनी निवासी बसंत उपाध्याय और मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार किया था. इन दोनों ने पुलिस को बताया था कि 16 अगस्त की शाम 6 बजे कैरेज कॉलोनी स्थित बसंत उपाध्याय के घर में मोहम्मद अफजल, रौनक सिह और लाखो सिंह ने राजा मजूमदार के साथ शराब पी. जिसके बाद राजा मजूमदार घर चला गया. इसके बाद चारों बसंत उपाध्याय की स्कूटी और अफजल की बुलेट से कैरेज कॉलोनी शराब पीने चले गए. शराब पीने के बाद सभी ने टाटानगर स्टेशन के पास एक होटल में खाना खाया.
ये भी देखें- जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर 22 सितंबर को गोड्डा पहुंचेंगे रघुवर दास, आम जन को करेंगे संबोधित