जमशेदपुरःकोरोना महामारी के मद्देनजर आम जनता को राहत देने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने व्यवस्था में फेरबदल किया है. इसी क्रम में मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गांधी मैदान में अस्थाई रूप से संचालित सब्जी बाजार के सब्जी विक्रेताओं को लॉकडाउन पास दिए गए.
सब्जी विक्रेताओं को आने जाने में कोई असुविधा न हो इस उद्देश्य से उनको पास उपलब्ध कराया गया हैं. जितनी भी सब्जी दुकान गांधी मैदान सब्जी बाजार में लगाई जाती हैं उन सभी लोगों को पास मुहैया कराया गए हैं.