जमशेदपुरः शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत विभिन्न जगहों पर शरद पूर्णिमा की मां लक्खी की पूजा की गई है. पूजा के दौरान कम संख्या में पूजा कमेटी के लोग शामिल हुए. जमशेदपुर में विभिन्न इलाके में अश्विन मास की शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां लक्ष्मी की पूजा की गई है.
करुणा संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत छोटे पंडाल में छोटी मूर्ति की पूजा की गई है पूजा के दौरान कम संख्या में पूजा कमेटी के सदस्य शामिल हुए.
बता दें कि दुर्गा पूजा के विजयदशमी के पांचवे दिन शरद पूर्णिमा की रात मां लक्खी की पूजा की जाती है जिन जिन जगहों पर मां दुर्गा की पूजा की जाती है. उसी जगह पर पूजा कमेटी द्वारा लक्खी पूजा का आयोजन किया जाता है यह मान्यता है कि मां दुर्गा के साथ भगवान श्री गणेश भगवान विश्वकर्मा मां लक्ष्मी और मां सरस्वती विराजमान रहते हैं जिनमें सर्वप्रथम गणेश पूजा होती है.